मोबाइल वेन से ग्रामीणों ने उठाया बैंकिंग सेवा का लाभ

डोईवाला के दुधली गांव में मंगलवार को पहुंची पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल वेन से ग्रामीणों ने बैंकिंग सेवा का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने मोबाइल वेन से पैसे निकालने और जमा करने के साथ ही कुछ ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों ने पेंशन की रकम भी निकाली।


पीएनबी के एलडीएम संजय भाटिया ने बताया कि बुधवार छोड़ अन्य सभी दिनों में मोबाइल वेन से ग्रामीणों को सुबह 10 से शाम 4:30 बजे तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं समाजसेवी अजय कुमार ने कहा कि मोबाइल वेन से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों को पेंशन समेत बैंक से संबंधित काम के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम सिंह, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, आशीष बिष्ट, कौशिक बिष्ट प्रदीप थापा, राजेश, मनोज मेहता आदि मौजूद रहे।